ICSE ISC Result 2023

ICSE ISC Result 2023 : ICSE का रिजल्ट आज घोषित हुआ यहाँ देखें अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से 

CISCE ने 1 दिसंबर को ICSE 10वीं टाइम टेबल 2022-23 जारी किया था  बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी और 29 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थीं |

10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक इसी वेबसाइट में सबसे निचे उपलब्ध है जहाँ से क्लिक करके और डिटेल submit करके रिजल्ट देख सकते है |

CISCE Exam 2022 :  ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएँ 25 अप्रैल से शुरू हुईं और ISC कक्षा 12 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल, 2022 से शुरू हुईं थी। ICSE या कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ 23 मई को संपन्न हुईं थी ।

पिछले साल CISCE ने दो सेमेस्टर में ICSE, ISC परीक्षा 2022 आयोजित की थी । सेमेस्टर 1 की परीक्षा दिसंबर 2021- जनवरी 2022 में और सेमेस्टर 2 की परीक्षा अप्रैल- मई 2022 में आयोजित की गई थी।

लगभग 2.5 लाख छात्र ICSE बोर्ड परीक्षा 2022 और ISC बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए। 10वीं, 12वीं के छात्र अब results.cisce.org पर अपने अंक देख सकते हैं।

यदि किसी छात्र को अपने अंकों से संबंधित आपत्ति है, तो वे इसको विस्तार से बताते हुए अपने संबंधित स्कूलों में लिखित शिकायत कर सकते हैं। और स्कूलों को इस मुद्दे को विस्तार से देखेंगे और केवल CISCE बोर्ड को वैध शिकायतें ही भेजना है । इस तरह की सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को कक्षा 10 के लिए [email protected] के ईमेल पते पर बोर्ड को मेल करना होगा।

पिछले वर्ष रीचेकिंग मॉड्यूल 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सक्रिय था । उम्मीदवारों को सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति विषय 1000 रुपये का शुल्क देना पड़ा था ।

ICSE Result 2022 : CISCE द्वारा ICSE बोर्ड 10th का रिजल्ट 17 जुलाई दिन रविवार 5:00 बजे रिजल्ट घोषित हुआ था |

 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आईसीएसई (कक्षा 10) के परिणाम 14 मई को 3 बजे घोषित हो गया । 10वीं कक्षा के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक साइट और इसी साईट में निचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। व्यक्ति का परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक  किया जा सकता है।

ICSE ISC 10th 12th Result 2023 : आईसीएसई के रिजल्ट आज घोषित होने के कुछ ही देर में आईएससी 12वीं के परिणाम भी घोषित हुआ |

How To Check ICSE/ISC Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए इसी वेबसाइट में सबसे नीचे लिंक मौजूद है जहां से क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं इस वर्ष लगभग तीन लाख विद्यार्थी रजिस्टर हैं जो अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास Roll Number की जरूरत पड़ती है जिसे Submit करने के बाद रिजल्ट देख सकते है |

अपने मोबाइल पर ICSE परिणाम 2023 प्राप्त करने के लिए ICSE<Space><Unique Id> से 09248082883 पर SMS करें।

ISCE & ISC (10th , 12th) Result 2023 Check Link : —

ICSE Result Link LIVE

Result Link 1 LIVE

Result Link 2 New

अन्य वेबसाइट :*–

Result Link 3 New

Result Link 4 New

Result Link 5 New

1 thought on “ICSE ISC Result 2023”

Comments are closed.