HBSE BSEH Date Sheet 2023

हरियाणा बोर्ड में दसवीं और बारहवीं की डेटशीट जारी कर दिया है यहां देखें पूरा डेट शीट डाउनलोड लिंक BSEH Date Sheet 2023

Haryana Board Date Sheet 2023 Class 10th & 12th

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए टाइम टेबल डेट शीट घोषित कर दिया गया है

इसकी परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी डेटशीट बुधवार को जारी किया गया था बोर्ड के अध्यक्ष बीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने कहा था कि परीक्षा के लिए डेट शीट उसके अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और इसमें भी मिल जाएगा सेकेंडरी कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी सीनियर सेकेंडरी का एग्जाम 28 मार्च तक चलेगा

BSEH Exam Date Sheet 2023 announced

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं एक ही पाली में दोपहर 12:30 से शाम 3:30 बजे तक आयोजित किया जायेगा । बोर्ड की ओर से नकल रोकने को प्रश्र-पत्र पर परीक्षार्थी के रोल नंबर के साथ क्यूआर कोड भी अंकित रहेगा ऐसी व्यवस्था किया गया है और सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी भी रखी जाएगी।

सेकेंडरी में कुल 285138 और था सीनियर सेकेंडरी में 257208 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं। वहीं सेकेंडरी की मुक्त विद्यालय परीक्षा में कुल 44835 व सीनियर सेकेंडरी में कुल 37435 परीक्षार्थियों का परीक्षा देने के लिए पंजीकरण हुआ है।

HBSE Date Sheet 2023

हरियाणा बोर्ड की दो मार्च 2023 से होंगी मुख्य विषयों की परीक्षाएं


सीनियर सेकेंडरी की 27 फरवरी को कंप्यूटर विज्ञान व आईटी व आईटीईएस विषय से परीक्षा शुरू हो जायेगा । इसके बाद एक मार्च को वैकल्पिक विषय, दो मार्च को रसायन विज्ञान, लेखांकन, लोक प्रशासन, तीन मार्च को कृषि एवं दर्शन शास्त्र की परीक्षा आयोजित होगी। चार मार्च को हिंदी (कोर/ऐच्छिक), सात मार्च को पंजाबी,नौ मार्च को गृह विज्ञान, 10 मार्च को भौतिकी विज्ञान व अर्थशास्त्र, 14 मार्च को राजनीति विज्ञान, 15 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 17 मार्च को समाज शास्त्र व उद्यमिता विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जाएँगी |

18 मार्च को संस्कृत विषय , उर्दू, बायोटेक्रोलॉजी विषय, 21 मार्च को गणित, 22 मार्च को भूगोल विषय, 24 मार्च को संगीत व व्यवसायिक अध्ययन और 28 मार्च को इतिहास व जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।

HBSE Time Table 2023

पहले वैकल्पिक विषयों की परीक्षा देंगे सेकेंडरी के छात्र
जिसमें से सेकेंडरी की 27 फरवरी को पंजाबी, आईटी, आईटीईएस, संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को , हिंदी, तीन मार्च को शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा,संस्कृत,उर्दू, ड्राईंग, कृषि, कंप्यूटर, विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत हिन्दुस्तानी, छह मार्च को अंग्रेजी, 13 मार्च को गणित, 18 मार्च को वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी। जिसमें 20 मार्च को , विज्ञान और 25 मार्च को आखिरी परीक्षा सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा।

निदेशालय की ओर से 12 जनवरी यानि गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारी इन स्कूलों के मुखियाओं संग परीक्षा पर चर्चा भी हुआ था। इसके लिए सेकेंडरी कक्षा में पिछले साल 33 फीसदी और सीनियर सेकेंडरी में 50 फीसदी परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के मुखियाओं को शामिल होने के आदेश दिए गए थे।

Harayana Board BSEH Date Sheet 2023 Pdf Download

बीएससीएच हरियाणा बोर्ड का डेट शीट डाउनलोड करने के लिए उसकी वेबसाइट में डायरेक्ट लिंक दिया गया है जहां से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं कि किस दिन कौन सा विषय का परीक्षा होगा |

DateSheet Dowload PDF

Official Website

Main Website