UP Board Exam 2021

UP Board Exam 2021 यूपी बोर्ड की परीक्षाए जुलाई के दुसरे सप्ताह से शुरू होंगी नया टाइम टेबल यहाँ देखें रिजल्ट इस दिन आएगा 

UP Board Date Sheet 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने वाली है इसकी जानकारी यूपी के डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा ने दी है | कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही थी इसको ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थी | 

up-board-time-table

UP BOARD EXAM DATE 2021 ANNOUNCED : हाई स्कूल दसवीं की परीक्षा रद्द कर दिया गया है अब नहीं होगा उनका रिजल्ट 20 जून के आस पास आएगा और बारहवीं के परीक्षा का कार्यक्रम घोषणा हो चुकी है जुलाई के द्वतीय सप्ताह में आयोजित होगी |

UP Board Exam Time 2021 : यूपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का समयावधि 3 घंटे की जगह डेढ़ घंटा व 3 प्रश्न करने होंगे।
UP Board Exam 2021 Total Numbers of Registered Students : डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में टोटल 1674022 लड़के और 1320290 लड़कियां कुल मिलाकर 2994312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं वहीँ इंटर में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) 2021 की परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं। जो कि इस परीक्षा में भाग लेंगे | 

UP Board Exam 2020 Last year Total Numbers of Registered Students : 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,86,339 (कुल 56,10,819) परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

मा.शि.परिषद की दसवीं की परीक्षा निरस्त करके,उन्हें 11वीं कक्षा में प्रोन्नत करने तथा बारहवीं कक्षा की परीक्षा परिस्थितियां सामान्य रहने पर जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय मा.मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक में लिया गया। समयावधि 3 घंटे की जगह डेढ़ घंटा व 3 प्रश्न करने होंगे। pic.twitter.com/4vFpRiaGtz

— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) May 29, 2021

 

up board exam 2021


UP Board Time Table 2021 Pdf Download : यूपी बोर्ड बारहवीं का नया टाइम टेबल एक ही पीडीएफ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर देख सकते हैं कब आप लोगों का एग्जाम है तथा किस टाइम पर होगा या किस पाली में है,इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर जरूर करें |
UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड के दसवीं के परिणाम भी देर 20 जून के बाद  घोषित होगा | 12 वीं का रिजल्ट अगस्त में घोषित होगा 
Announcement Date of Time Table – जल्द ही 12th का टाइम टेबल उपलब्ध होगा | निचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें |

New Time Table Class 10th & 12th  8 May New Available Now 


UP Board 10th Result 2021  New Upcoming





10th and 12th Time Table Download Pdf    24 April Old Download