Raksha Bandhan 2020 : रक्षा बन्धन भद्रा और राहु काल में ना बांधे जाने शुभ समय व महूर्त
भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है बहने भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर के उनके सुख समृद्धि एवं रक्षा की कामना करती हैं तो चलिए हम बताते हैं यहां पर शुभ समय कि कब रक्षाबंधन बांधना शुभ रहेगा |
Rakhi 2020 : मैं आप लोगों को बता दूं कि सुबह के समय में भद्रा है इसमें राखी नहीं बांधना चाहिए और उसके बाद राहुकाल का समय है तो चलिए टाइम जानते हैं कि कब भद्रा, कब राहुकाल है और कब शुभ मुहूर्त है रक्षाबंधन बांधने के लिए रक्षाबंधन त्योहार श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है इस साल राखी का त्यौहार यानी रक्षाबंधन 3 अगस्त को है यानी आज शास्त्रों के अनुसार राहु काल और भद्रा के समय शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं इसलिए मान्यताओं के आधार पर भद्रा में राखी न बांधने के पीछे का कारण है कि लंकापति रावण ने अपनी बहन को भद्रा में राखी बंधवाया था इसलिए इस समय राखी नहीं बांधी जाती हैं |
Raksha Bandhan 2020 Date and Time : कहते हैं कि भद्रा शनि महाराज की बहन है और ब्रह्मा जी ने उन्हें श्राप दिया था जिससे भद्रा में शुभ काम करने से उसका अशुभ ही होता है इसीलिए राहु काल में रक्षा या राखी नहीं बांधते हैं |
Raksha Bandhan 2020 Image : रक्षाबंधन की इमेज फोटो व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर करने के लिए यहां क्लिक करें और खुलने के बाद जिस राखी के फोटो या इमेज को शेयर करना है उस पर थोड़ी देर दबाए रखें ऑप्शन आ जाएगा डाउनलोड और शेयर करने का जहां से आप Download या शेयर कर सकते हैं | निचे दिए इमेज या फोटो पर क्लिक करें |
Raksha Bandhan Shubh Time : आज भद्रा सुबह 8:28 बजे तक रहेगा इसके बाद 9:00 बजे तक राहू काल हैं इसलिए इस समय भी राखी नहीं बंधना चाहिए | 9:30 बजे से राखी बांध सकते हैं | 9:28 बजे से 11:05 बजे तक रक्षाबंधन शुभ रहेगा | वहीँ अभिजित महूर्त 12:18 से 1:11 बजे तक भी शुभ हैं | दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे के बीच सबसे ज्यादा शुभ चर लाभ और अमृत के तीन शुभ चौघडी महूर्त हैं इसके बीच राखी बंधना सबसे शुभ रहेगा |
सुबह चौघडिया का शुभ मुहूर्त समय :
सुबह 9 बजे से 10:22 बजे तक हैं
दोपहर 1:40 बजे से शाम 6:37 बजे तक हैं |