PM Kisan 11th Installment date 2021

PM Kisan 11th Installment Date 2021 : आज 31 मई को 10वीं किस्त 2000 रु / की राशी सभी के खाते में भेज दिया जा सकता है |

PM Kisan 10th installment date 2021

किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 भे ज दिए है | नीचे दिए गए लिस्ट में अपना नाम खोजिए |

पीएम किसान की 10वीं किस्त का इंतजार हर एक किसान कर रहे थे सबका इंतजार एक जनवरी को ख़त्म हो गया  |

पिछले बार किसानों के साथ बातचीत और भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम-किसान सम्मान निधि का का पैसा 25 दिसम्बर को ही 12:30 बजे लाइव ट्रान्सफर कर दिए थे |

PM Kisan Yojana 10th Installment Date 2021 : यह किस्त दिसम्बर के बाद नए वर्ष पर 1 जनवरी को 12:30 बजे ट्रान्सफर हुआ  | यह राशी आपके खाते में ट्रान्सफर होने के बाद 1-2 दिन में 2000 रू पहुंच जायेगी |

आ रहे है सभी को ये मेसेज 

PM KISAN KA PAISA KAB AAYEGA



2019 से अबतक PM-KISAN के तहत 374.78 करोड़ रुपये का भुगतान अभी बाकी है क्योकि  बैंक डिटेल या आधार में गड़बड़ी होने के कारण रुका है | 



सभी लाभार्थी किसानो के लिए eKYC करना अनिवार्य है |

  • खुद से भी kyc कर सकते है इसके लिए आपके आधार में जो मोबाइल नंबर पड़ा था उस पर एक OTP मेसेज आएगा उस कोड को डालने पर आपका kyc हो जायेगा |
  • जिन लोगों के आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर नहीं लिंक हुआ था या पड़ा था उनका kyc CSC सेण्टर से होगा वहां पर अपना आधार कार्ड लेकर जाए और बायो मेट्रिक के जरिये KYC कर लें |
  • या अपने आधार में मोबाइल नंबर जाकर आधार सेण्टर से लिंक करवा लें और खुद ही kyc कर लें |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

आपके स्टेटस में क्या इनमे से कुछ लिखा है —

अगर लाभार्थियों के स्टेटस में ‘Rft Signed by State For 10nth Installment’ ही दिख रहा है. Rft (Request For Transfer) का मतलब है कि ‘राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के जैसे-लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड एवं अन्य विवरणों की जांच हो गई है. जांच में डाटा सही मिला है तथा राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है कि P M किसान योजना के लाभार्थी के अकाउंट में किस्त भेज दिया जाए

पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई देता है। इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। 

FTO  की फुल फॉर्म Fund Transfer Order है। 

इसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित हो गई हैं”। आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दी हैं।

यदि  Waiting for approval by state लिखा है तो इसका मतलब है क़ी

यदि आप पीएम किसान पोर्टल पर अगर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं और आपकी अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा हुआ दिख रहा तो समझ लीजिए अभी 2000 रुपये की रकम मिलने में थोड़ा विलंब होगा | 

राज्य सरकार ने अभी मंजूरी नहीं दिया है। जैसे ही राज्य सरकार आपके द्वरा उपलब्ध कराए गए दास्तावेजों डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर लेगी वैसे ही केंद्र को Rft Sign करके भेज देगी।

जल्द ही  FTO  जनरेट हो जायेगा केवल एक बटन दबाकर 11 करोड़ से अधिक किसानो के खातो में 2000 रूपये नए साल में अंतिम क़िस्त ट्रान्सफर कर दिया है |  यानी यह किस्त जल्द ही आपके खाते में ट्रान्सफर होने के 1-2 दिन बाद में पहुंच जाएगी |

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने बाद एक क़िस्त 2000 रूपये किसानो के खाते में भेजती है अब तक किसानों के खाते में 8 बार पैसा ट्रांसफर किया है अभी भी बहुत किसान इसका लाभ नहीं पाने से वंचित है सबसे बड़ा कारण है बैंक या आधार में नाम या बैंक खाता संख्या या IFSC कोड की गलती जिसकी वजह से वो लाभ नहीं पाते निचे दिए लिंक से अपना नाम सूचि में देख सकते हैं और अपना स्टेटस भी देख सकत हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और रिपोर्ट पर क्लिक करके अपना गांव चुन कर देख सकते हैं | खाते में पहुचने में 2-3 दिन लग सकता हैं  |

Ekyc New link 

New Link for Ekyc click here New

Ekyc के लिए यहाँ क्लिक करें  New

Status Check New Site New

Status Check Here स्थिति चेक करें

लाभार्थियों की सूची देखें 

सूची में अपना नाम देखें यहाँ क्लिक करें 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान का लाइव वेबकास्ट देखें 

ऑफिसियल पोर्टल पर जाये यहाँ क्लिक करें 

3 thoughts on “PM Kisan 11th Installment date 2021”

Leave a Comment