IPL 2021 Time Table Free Live Match

IPL 2021 : आई पी एल 2021 का टाइम टेबल शेड्यूल यहाँ देखें कब से कब तक होगा फ्री मैच लाइव देखे 

IPL 2021 Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 कब – कब होगा इन तारीखों का ऐलान कर दिया था |

IPL 2021 Date : आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हुयी है और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को होने वाला था लेकिन कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए जिसके कारण मैच स्थगित करना पड़ा  |  आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को हुआ और यह मैच चेन्नई में खेला गया | फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं हो पाया |
बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के 14वें सीजन के बाकी मैचों को सितंबर में आयोजित हो रहा है 

Latest News New Updates :

एक अधिकारी ने कहा है कि बीसीसीआई सीजन के बाकी बचे 31 मैच सितंबर में आयोजित कर रह है  | 
आईपीएल-14 के बचे मैच UAE में खेले जाएंगे, तारीखों की घोषणा कर दी गई है | 
19 सितंबर से दोबारा शुरू है 
आईपीएल का 14वें  सीजन के बाकि बचे हुए 31 मैच UAE में खेले जा रहे है | 

ANI के मुताबिक, आईपीएल-14 दोबारा 19 सितंबर से शुरू हुआ और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा | और इसी दिन देश में दशहरा है बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ANI को बताया था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच में हुई बैठकें अच्छी हुई और भारतीय बोर्ड को विश्वास है कि यह सुनिश्चित है आईपीएल-14 के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेलें जाएंगे | 


अधिकारी ने बताया था, ‘चर्चा अच्छे से हुयी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी तो आईपीएल 19 सितंबर से फिर से शुरू हो जायेगा हो भी गया है और मैच फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जायेगा बीसीसीआई बचे मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिन का समय चाहता है | 

बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं ?

इसपर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा था कि अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत जारी है और भारतीय बोर्ड को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद भी है उन्होंने कहा कि ऐसा हमको  लगता है कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी सितम्बर तक उपलब्ध हो जायेंगे |
आईपीएल का नया schedule टाइम टेबल जारी हुआ है “
IPL 2021 Start Date : आईपीएल के लिए गवर्निंग काउंसिल की रविवार को बैठक हुई थी इसमें इस सीजन की 14वें तारीखों का एलान कर दिया गया था साथ ही साथ इस बार कुल छह वेन्यू पर ही सारे मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आदि शामिल है। आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला | 
IPL 2021 Ka Schedule : आइपीएल के 14वें सीजन के सभी मैच प्लेऑफ मुकाबले व फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा । अबकी बार लीग स्टेज में सभी टीमें चार वेन्यू पर अपने-अपने मैच खेलेंगे और 56 लीग की मैचों में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे लेकिन अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 लीग मैचों खेले जायेंगे | सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे और कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेल सकती हैं । जितने भी टीमें हैं सभी टीमें छह वेन्यू में से चार पर अपने लीग मैच खेलेगी।
IPL 2021 Date and Time : इस सीजन में कुल 11 दिन ऐसा भी हैं जिस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। जिस दिन दो मुकाबले होंगे उसी दिन दोपहर का मैच 3:30 PM बजे शुरू हो जायेगा लेकिन रात का मैच 7:30 PM बजे शुरू हो जायेगा । पिछले साल की बात की जाये तो कोविड-19 की वजह से यूएई में इसका आयोजन कर दिया गया, लेकिन इस बार बीसीसीआइ ने इस सीजन का आयोजन अपनी ही धरती पर करेगा । शुरुआत समय के सारे मुकाबले क्लोज डोर के पीछे ही खेले जायेगा जबकि बाद में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी | 
IPL 2021 Time Table : आई पी एल 2021 का समय सारणी या टाइम टेबल या IPL KA SCHEDULE (शेड्यूल) आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं और इसे सेव भी कर सकते हैं |
आई पी एल 2021 का मैच कब- कब और कहां किस समय खेला जाना था  यह नीचे टाइम टेबल में दिया गया है |

आई पी एल 2021 का नया टाइम टेबल 

ipl 2021 time table ipl schedule download pdf



IPL 2021 Schedule OR IPL 2021 Time Table OR IPL 2021 OR  IPL 2021 Match List PDF Download :——-


ipl 2021 ka schedule list

IPL 2021 Time Table ipl 2021 list

यदि समझ में ना आये कि इस एप्प को कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करके हिंदी में हर दिन IPL  देखेंगे तो निचे दिए विडियो को जरुर देखे |
100 प्रतिशत की गारंटी हिंदी भाषा में वो भी फ्री बिना विज्ञापन के हमेश के लिए 
Best App For Live Free Match –

लाइव फ्री में देखेने के लिए सबसे अच्छे ऐप यहाँ से




1. Nika Tv New New Best

2. New RTSTV Download  New Best

3. MR Tv Download New Best

4. Thop TV Download New Best

5. HD Streamz Download New Best
6. StreamX Download New Best

7. Shehzad Tv New Best

8. upcoming soon

9. Live NetTV New



1. Note इनस्टॉल करने के बाद Sports पर क्लिक करना है उसके बाद दिखाई देगा 

2. इसमें बहुत सारी वेब सीरीज और मूवी भी बिलकुल फ्री में देख पाएंगे | 

इस पोस्ट को अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें धन्यवाद् 

1 thought on “IPL 2021 Time Table Free Live Match”

Leave a Comment