Happy New Year 2023
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |
Naya Saal Ki Shayari Hindi Me
नए साल की सुबह की साथ ,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो!!
हैप्पी न्यू ईयर शायरी
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट
Happy New Year Wishes For Friends Hindi | दोस्तों के लिए हैप्पी न्यू ईयर के शुभकामनाये संदेश
हैप्पी न्यू ईयर 2023
“भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसलो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल
हैप्पी न्यू इयर..”
न्यू ईयर शायरी इन हिंदी
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
Happy New Year Wishes For Friends And Family in Hindi | New Year Family Best Wishes
हैप्पी न्यू ईयर की शायरी
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है |
ये ज़िंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है |
हसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है |
न जाने ये किसी यादें है जो दिल में बस जाती है |
दुआ करते है इस नए साल का अवसर पर,
मेरा परिवार सदा मुस्कुराता रहे क्योंकि,
सबकी मुस्कराहट मुझे ख़ुशी दे जाती है
नया साल शायरी 2023
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का…
बस ऐसा ही साथ आगे भी बनाये रखना।
Happy New Year Best Greetings Hindi | New Year Greetings Status Hindi 2023
नये साल की शायरी
नए साल का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुला के,
हम भाई बहन चले एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ |
नए साल की बहुत बहुत बधाइयाँ
नया साल की शायरी 2023
हजारों दुआओं, बेशुमार वफाओं,
अनगिनत मोहब्बतें, बेपनाह चाहतों,
और खुशियों की लाजवाब खजाने के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो
Happy New Year Best Shayari Status In Hindi | Happy New Year 2023 Whatsapp Status
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023
बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें…….
New Year Shayari
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
Happy New Year Ki Shayari | New Year Latest Shayari in Hindi
Happy New Year 2023 Status Shayari Hindi
खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है’,
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
New Year Wishes 2023 Hindi
हम आपके दिल में रहते हैं, इसीलिए आपके सारे दर्द सहते हैं |
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको, इसीलिए सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये