CBSE Board New Time Table 2020

CBSE Board New Time Table 2020

सीबीएसई बोर्ड का बाकि परीक्षा का समय सारणी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी 
कर दिया गया हैं अभ्यर्थी को सलाह दी जाती हैं की नए परीक्षा कार्यक्रम को 
डाउनलोड करके देख लें |

Cbse board ka exam kab hoga 2020

लंबे समय से इंतजार कर रहे सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थ‍ियों के लिए सरकार ने छूटे हुए 
एग्जाक की तिथि‍ घोष‍ित कर दी है. 10वीं और 12वीं के छूटे हुए एग्जाम एक से 
15 जुलाई के बीच होंगे.

कोरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन घोष किया गया है। ये 
लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा। इसी तरह मानव संसाधन विकास 
मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये सूचना दी है
 कि बोर्ड के बचे हुए एग्जाम जुलाई में होंगे।

निशंक ने कहा कि लंबे समय से सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं 
की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था, आज इन परीक्षाओं
 की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित
 कर दी गई है। 

cbse%2Bboard%2Btime%2Btable%2Bdatesheet%2B2020%2Bnew%2Bupdated%2Bclass%2B10%2B%2526%2B12th »

CBSE Board time table 2020 
Class 10th & 12th download Link available
Download
देखें एमएचआरडी मंत्री का ट्वीट
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं 
की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020
 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा
 में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।
@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1

— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) 
May 18, 2020


बता दें कि सीबीएसई का कहना था कि अगर उन्हें दस दिन का 
भी समय दिया जाएगा तो वो बची हुई परीक्षाएं पूर्ण कराके 
मूल्यांकन का काम शुरू कर सकते हैं अब ये तिथ‍ियां घोषि‍त
 होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई अगस्त 
में रिजल्ट भी घोष‍ित कर देगा.

images »


साथ ही सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं बोर्ड के 
बचे हुए एग्जाम सि‍र्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में होंगे. बाकी
 सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराएगी.

सीबीएसई सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने स्पष्ट किया था कि
 सीबीएसई बोर्ड  सिवाय नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कहीं भी दसवीं 
की परीक्षा नहीं लेगा. सच‍िव ने कहा था कि अभी 10 वीं बोर्ड 
परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं. इसके लिए हम पहले से 
ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम
 बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे.



सीबीएसई सेक्रेटरी ने कहा कि फिलहाल कक्षा 10 वीं के लिए
 कोई ताजा परीक्षा आवश्यक नहीं है. ये बची हुई परीक्षाएं 
सिर्फ दिल्ली के नॉर्थ इस्ट जिले में होंगी क्योंकि सांप्रद‍ायि‍क
 हिंसा के कारण वहां बड़ी संख्या में बच्चों के कई मेन 
एग्जाम भी छूट गए थे. वहीं 12वीं के बारे में आपको बता
 दें कि सीबीएसई सिर्फ 29 मुख्य विषयों के एग्जाम लेगी,
 यहां नीचे देखें कौन कौन से हैं वो विषय.

Main Subject click here to view

कब आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध
 कर रहे हैं कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को 
फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन
 करने दें. 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया
 जाना है. अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने
 का समय चाहिए|

cbse board result Date Check