15 August flag hoisting time 2020 | Independence Day 2020

 15 अगस्त कब हैं ? झंडा रोहण कब होगा रैली या स्कूल में बच्चे आयेंगे या नहीं | आइये जाने – 

Independence Day 2020 Speech : 15 अगस्त के दिन पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है इस दिन भारत को 200 वर्षों के ब्रिटिश शासन यानी अंग्रेजों के शासन से आजादी मिल गई थी स्वतंत्रता दिवस ऐसा दिन है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद दिलाता है अपने देश भारत को मिली आजादी बहुत ही महत्वपूर्ण थी जो देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी और काफी संघर्ष कर देश को आजाद कराया ” Independence Day” जिनमें से महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेता सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अब्दुल कलाम, आजाद ,सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, आदि लोगों ने बलिदान दिया जिसके कारण आज हम  आजाद हैं |

15%2Baugust%2B2020 »

15 अगस्त 1947 में पहली बार अपने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाल किले पर तिरंगा फहराया था और भाषण भी दिया था इसीलिए उसी दिन से हर साल 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं और भाषण भी देते हैं भारत को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का महत्वपूर्ण भूमिका रही थी | 

हम आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन और भी कई देश आजाद हुए थे जैसे कि दक्षिण कोरिया, बहरीन और कांगो देश भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं हालांकि ये देश का अलग-अलग वर्ष में आजाद हुए थे |  दक्षिण कोरिया 1945 में बहरीन 1971 में और कांगो 1960 में आजाद हुआ था | 

15%2Baugust%2B2020%2Bindependance%2Bday%2B%2B2020 »

Flag Hoisting ध्वजारोहण और ध्वज फहराने में अंतर –

ध्वजारोहण और ध्वज फहराने में अंतर होता है 15 अगस्त को देश को आजादी मिली थी ब्रिटिश झंडे को उतारकर भारतीय ध्वज को ऊपर चढ़ा दिया गया था और फहराया गया था झंडे को नीचे से ऊपर ले जाकर फहराने को ध्वजारोहण कहा जाता है इसलिए 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया भी जाता है और 26 जनवरी को हमारे संविधान लागू कर दिया गया था इसलिए इस दिन पहले से बांधे गए झंडे को केवल फहराया जाता है जिसे फ्लैग अनफर्लिंग कहा जाता है |

Independence Day 2020 : 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं 26 जनवरी को राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री देश की प्रमुख होते हैं राष्ट्रपति संवैधानिक के प्रमुख होते हैं 26 जनवरी 1950 में संविधान लागू हुआ था इसलिए गणतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं जब भारत आजाद हुआ तो कोई संविधान नहीं था और कोई राष्ट्रपति भी नहीं था |

15 अगस्त के कार्यक्रम में किसी भी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया जाता हैं लेकिन 26 जनवरी के समारोह में किसी न किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया जाता है |

istockphoto 672288354 170667a »

15 August Guidelines in hindi : सरकार की गाइडलाइंस अनुसार 15 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज व प्राइवेट संस्थाएं सभी जगह केवल प्रिंसिपल और हेड मास्टर उपस्थित रहेंगे वहां पर कोई भी स्टूडेंट को आमंत्रित नहीं किया गया है 15 August guidelines 2020 गाइडलाइंस में यह भी बताया गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से इस साल कोई भी रैली या परेड नहीं होगा स्कूल और कॉलेज में 2 घंटे का फंक्शन किया जा सकता है सुबह 9:00 बजे से लेकर के 11:00 बजे तक अपने अपने स्कूल और कॉलेज के हेड मास्टर और सभी टीचर केवल उपस्थित रहेंगे और ध्वजारोहण करेंगे |

अबकी बार 15 अगस्त को 74वीं स्वतंत्र दिवस मनाया जा रहा है |

pm%2Bmodi%2B15%2Baugust%2B2020%2Bspeech »

15 August 2020 PM Modi Speech : कोरोनावायरस महामारी की वजह से अबकी बार स्वतंत्रा दिवस पुरी डिस्टेंस के साथ मनाया जा रहा है प्राइम मिनिस्टर पीएम मोदी सुबह 7:06 मिनट पर राजघाट राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पास पहुंचेंगे उसके बाद 7:08 मिनट पर लाल किला पहुंचेंगे वहां पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देंगे

15 August flag hoisting time 2020 उसके बाद 7:30 बजे प्रधानमंत्री लाल किला के राम पार्क में भाषण देना चालू करेंगे लेकिन अबकी बार करोना की वजह से वहां पर 100 से 125 लोग ही देखने को मिलेंगे |